महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता को संबोधित किया. फेसबुक लाइव पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग विश्लेषण कर रहे थे कि मेरा चेहरा गिरा हुआ है. ये कोरोना (Covid-19) की वजह से है और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation) देने को तैयार हूं, लेकिन आप मेरे सामने आके बोलिये सब कुछ. एकनाथ को सूरत जाकर बात करने की क्या ज़रूरत थी. कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है. बाल ठाकरे के गुजर जाने के बाद 2014 में हम अकेले लड़े थे. मैं पिछले ढाई साल से सीएम हूं और जितने भी नेता चुने गए हैं, वे सब बाल ठाकरे की शिवसेना पार्टी से हैं. देखिए abp news की इस खास शो 2024 Taiyari Shuru में.